तृतीय चरण के लिए पंस भदेसर, डूंगला एवं बड़ीसादड़ी में हुए निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हर्ष सावन सुखा ने पंस डूंगला के लोठियाना, संगेसरा, मोरवन, चिकारड़ा, भाटोली बागरियान, पीराना, बडीसादड़ी पंस के सांगरिया, जरखाना, खरदेवला, निकुंभ एवं भदेसर पंस के खोड़ीप स्थित मतदान केंद्राें का निरीक्षण किया।


मतदान दलों, बूथ स्तरीय अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पंस के बीडीओ से चर्चा की। कानून व्यवस्था, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के निर्देश दिए। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केके शर्मा एवं एसपी दीपक भार्गव ने भदेसर के आक्या, बानसेन, बागुंड, भदसोड़ा, नपानिया, डूंगला के मंगलवाड़ चौराहा, बिलोदा, डूंगला, पीला खेड़ा, बड़ीसादड़ी पंस के सांगरिया, जरखाना, बड़ीसादड़ी, खरदेवला, पिंड, भाणुजा, निकुंभ के मतदान केंद्राें का निरीक्षण किया। कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी ली। एसपी दीपक भार्गव ने मतदान केन्द्रों की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Supervisor, Collector and SP inspected polling stations and saw the arrangements
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top