पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार काे लसड़ावन में चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस सरकार दो साल के कार्यकाल में सभी मोर्चो पर विफल रही है।
विधानसभा चुनाव में किए वादों को सरकार में काबिज होने के बाद पूरा नही करने से ग्रामीणों, किसानों एवं युवाओं का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। गत भाजपा सरकार के दौरान भामाशाह, महिला सशक्तिकरण सहित चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने से महिलाओं में भी कांग्रेस सरकार के प्रति गहरा रोष है।

गत भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गांवों में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों से गांवों की जो तस्वीर बदली है वह हमारे सामने है। कांग्रेस ने विकास कार्यों को ठप कर गांवों व ग्रामीणजनों के साथ अन्याय किया है। गांवों के लिए जिला परिषद व पंचायत समितियों को भारत सरकार सीधे बजट आवंटित करती है, ऐसे में जिला परिषद व पंचायत समितियां भाजपा की बनती है तो केंद्र सरकार से गांवों के विकास के लिए अधिक बजट आवंटित कराया जा सकेंगा। सभा को जिला परिषद प्रत्याशी गब्बरसिंह अहीर, पंस प्रत्याशी नितेश भील ने भी संबोधित किया।


इस दाैरान भाजपा नेता पारस पारख, जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना, पूर्व सरपंच शंभूलाल जाट फलवा, लसडावन सरपंच रमेश बोरीवाल, जमनालाल जाट, कमलेश चावत, जगदीश सालवी, भावेश बम्ब, मनीष जैन, हिमांशु चावत, शिव हाड़ा, कैलाश हाड़ा मौजूद थे। संचालन राजेश जैन ने किया। इधर, बाड़ी में पूर्व विधायक व चुनाव प्रभारी अशोक नवलखा ने भाजपा के प्रमुख एवं बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने मांगरोल में सभा की, चौथे चरण का मतदान 5 को

जिला परिषद एवं निंबाहेड़ा पंचायत समिति के लिए 5 दिसंबर को होने वाले मतदान काे लेकर मांगरोल में जनसभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाललाल आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, जिला कांग्रेस सचिव भोपराज टांक, गोपाल जाट ने संबोधित किया। इस दाैरान प्रतिनिधि जिला परिषद वार्ड 13 प्रत्याशी प्रदीप मदानिया, पंचायत समिति वार्ड 1 प्रत्याशी पारस देवी जाट, वार्ड 16 प्रत्याशी सीमा जाट, वार्ड 17 प्रत्याशी जुगल धाकड़, बलवंत जाट, जगदीश जाट, ईश्वरसिंह जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आजाद जाट, नितेश आंजना, प्रहलाद गुर्जर, यशवंत धाकड, रतन मेघवाल, कंवरलाल धाकड़ माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former government Kripalani will bring more budget for development from the Center if BJP government is formed in villages
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top