अपने बेबाक बोल के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने इशारों ही इशारों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के सामने मंत्री मंडल विस्तार में देरी को लेकर अपनी पीड़ा बयां कर दी। दरअसल, अजय माकन और उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और प्रदेश में काफी चर्चित है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गुढ़ा ने माकन से कहा कि शादी जवानी में ही होनी चाहिए। बुढ़ापे में शादी का कोई अर्थ नहीं रह जाता। गुढ़ा की इस बात को प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार और अन्य राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से ही एक बार भी मंत्री मंडल विस्तार नहीं हुआ है। झुंझुनूं जिले की बात करे तो यहां चुनाव में सात में पांच विधायक कांग्रेस के जीते थे जबकि एक भाजपा व एक बसपास से जीता।

जयपुर में की मुलाकात
उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा समेत उनके साथी विधायकों ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से जयपुर में मुलाकात की। उनकी यह बातचीत इसी मुलाकात में हुई। हालाकि दावा किया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने माकन को प्रदेश में राजनीतिक हालातों की जानकारी दी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका यह बयान चर्चित है।
बसपा के खिलाफ दिया था बयान
गुढ़ा इससे पहले बसपा के खिलाफ बयान देकर भी चर्चा में आ चुके हैं। अप्रेल 2019 में उन्होंने अलवर में एक सभा के दौरान कहा था कि बसपा पैसे लेकर टिकट देती है। उसका सारा खेल ऐसा ही है। जो परचूनी की दुकान का सिस्टम है। गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा 2008 में सबसे पहले बसपा से ही विधायक बने थे। तब गहलोत सरकार को समर्थन देकर वे मंत्री भी बनाए गए। 2013 में वे चुनाव हार गए थे और 2018 में वापस बसपा से जीते, लेकिन फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि गुढ़ा को मंत्रीमंडल में जगह दी जाएगी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

मुलाकात में राजनीतिक हालात बताए
हमने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन से सामान्य मुलाकात की है। कुछ महीनों तक उनके साथ काम किया है तो हमारे अच्छे संबंध है। हमने उन्हें राजनीतिक हालात बताए हैं।
- राजेंद्र गुढ़ा, विधायक, उदयपुरवाटी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Marriage should be in youth, there is no point in getting married in old age
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top