अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संगठन उदयपुर के सानिध्य में गायत्री मंदिर शक्तिपीठ किया। समारोह में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि व शैक्षिक प्रतिभाएं, उपसरपंच धुली देवी सुथार, कांता देवी सुथार, अशोक कुमार, डा मयूर सुथार, डॉ सुरेश, डॉ रिंकल सुथार, प्रिंस सुथार, भजन लेखक सुरेश सुथार एवं भजन गायक लोकेश सुथार को सम्मानित किया।

संभागीय अध्यक्ष प्रभारी प्यारे लाल सुथार के द्वारा महा संगठन के उद्देश्य, आगामी कार्ययोजना आदि की जानकारी दी गई और संगठन में जुडऩे के लिए सभी से अनुरोध किया गया। मुख्य अतिथि आयड़ उदयपुर अध्यक्ष रमाकांत अजारिया, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका सलूंबर के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल सुथार, वागड़ अध्यक्ष भंवर लाल सुथार, मगन सुथार, रमेश सुथार अादि माैजूद थे। संचालन जिलाध्यक्ष गिरीश सुथार ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vishwakarma Mahasangathan honored the newly elected public representative and educational talents of the society
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top