यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली एनडीए 1 परीक्षा का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर को जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर से 19 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है। आर्मी, नेवी व एयरफोर्स में कॅरिअर बनाने के लिए इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। 12वीं की परीक्षा देने वाले व पास आउट छात्र इस एग्जाम के लिए एलिजिबल हैं। इसमें रिटन टेस्ट के बाद पर्सनेलिटी टेस्ट होता है। इन दोनों के आधार पर कंबाइंड मेरिट बनती है।
इसके बाद फाइनल सलेक्शन होता है। पेपर में मैथ्स व जनरल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। मैथ्स में 120 सवाल होंगे। 300 मार्क्स का कुल पेपर होगा। सवाल हल करने के लिए 2.30 घंटे मिलेंगे। जनरल एबिलिटी टेस्ट में कुल 150 सवाल आएंगे। कुल 600 अंकों का पेपर होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें