नगर विकास न्यास क्षेत्र में रविवार काे हनुमान चाैक के पास 12 इंची पेयजल पाइप लाइन फट गई। इससे सड़क व आसपास के खाली प्लाॅटाें में पानी भर गया। पेयजल पाइप लाइन टूटने से नाै से अधिक काॅलाेनियाें में दाे की बजाय डेढ़ घंंटे ही पेयजल सप्लाई हाे पाई।

शाम सात बजे तक टूटी पाइप लाइन काे पुन: मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति शुरू की गई। हनुमान नगर में पेयजल सप्लाई के लिए बने उच्च जलाशय टंकी में पानी भरने के लिए नाथांवाली से इस टंकी की सप्लाई वाली पेयजल पाइप लाइन हनुमान चाैक के पास सुबह साढ़े छह बजे पानी का प्रेशर अधिक हाेने के कारण टूट गई।

पाइप लाइन टूटने से सड़क व खाली प्लाॅटाें में भर गया पानी, पानी के प्रेशर से फट गई थी पाइप, नाथांवाला हेड से सप्लाई बंद करवाई
पाइप लाइन टूटने से सड़क व खाली प्लाॅटाें में पानी भर गया। आसपास काे लाेगाें ने पाइप लाइन टूटने की सूचना जलदाय विभाग के अधिकारियाें काे दी। इस पर नाथांवाला हेड वाटरवर्क्स से पानी की सप्लाई बंद करवाई गई। माैके पर पहुंची जलदाय विभाग कार्मिकाें की टीम ने टूटी पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत शुरू की। शाम सात बजे तक पाइप लाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल की गई। विभाग के एईएन मुंशीराम मनचंदा ने बताया कि पानी के प्रेशर से पाइप लाइन फटी थी। इसकी मरम्मत कर आपूर्ति पुन: बहाल की गई है।

शाम काे सात बजे क्षेत्र में दाेबारा शुरू की गई आपूर्ति
एईएन के मुताबिक हनुमान नगर टंकी से जुड़े एरिया रामदेव काॅलाेनी, हनुमान नगर, बिरथलियांवाली, अग्रवाल काॅलाेनी, नाेजगे स्कूल एरिया, पांच व सात ई छाेटी, विद्युत नगर, डाॅक्टर काॅलाेनी, चाैधरी काॅलाेनी, नाईयांवाली व श्रीराम काॅलाेनी एरिया में सुबह पांच से सात बजे तक पेयजल सप्लाई की जाती है, लेकिन सुबह साढ़े छह बजे पाइप लाइन टूटने से इस क्षेत्र में आधा घंटा पेयजल आपूर्ति बाधित रही। शाम काे सात बजे पुन: पेयजल आपूर्ति इस क्षेत्र में शुरू की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीगंगानगर। हनुमान चाैक के पास टूटी पेयजल सप्लाई की लाइन।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top