शहर में रविवार सुबह घने काेहरे के बीच हुई बूंदाबांदी ने दिन को रात से ज्यादा सर्द बना दिया। फिर भी दिन के तापमान में शनिवार के मुकाबले 4.6 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज हुआ। दोेपहर होते-होते कोहरा छंटा और धूप भी निकली, लेकिन हवा में नमी और हल्की शीतलहर के चलते ठंड वहीं की वहींं रही।

अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री और रात का 14.4 डिग्री दर्ज हुआ। इधर, घने कोहरे के कारण बेकरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर रविवार सुबह तीन ट्रेलर आपस में भिड़ गए, जिसमें सात लोग घायल हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Also dense fog on the third day; The mercury rose by 4.6 degrees, still cold
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top