नगर निगम में रविवार को लगे विशेष शिविर में नामांतरण से जुड़े लंबित 83 मामलाें का निस्तारण किया गया। निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में 150 आवेदक आए।

लाेगाें की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर ही ई-मित्र डेस्क, नाेटरी और स्टांप वेंडर भी व्यवस्था भी की गई, ताकी आवेदक काे इनसे जुड़े काम के लिए भटकना नहीं पड़े। संबंधित शाखाओं के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी माैजूद रहे। ताकी किसी भी फाइल में कोई कमी हाे ताे उसे मौके पर ही सुधारा जा सके। पत्रावलियाें में आवश्यक पूर्ति कर 83 लंबित प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। साथ ही 41 नए आवेदन भी लिए गए। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सभी निकायों को नामांतरण से जुड़े लंबित मामलाें का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। शिविर में भवन अनुमति समिति अध्यक्ष आशीष काेठारी, डीटीपी नीलम वर्मा, एटीपी सिराजुद्दीन भी माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिविर में नामांतरण से जुड़े मामलों को देखते हुए अधिकारी।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top