प्रियंका पुरोहित ने बताया, जब पता चला कि इस बार होटल और रेस्तरां अपने यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं कर रहे हैं तो हमने घर पर ही होटल जैसे नए साल का स्वागत करने का प्लान किया। हमने गार्डन और बालकनी को विलेज लुक दिया और राजस्थानी फूड ही तैयार किए। रात 12 बजे तो म्यूजिक पर खूब डांस किया।
परिवार की देवरानियां और जेठानियां डॉ. शुभलक्ष्मी पुरोहित और कृष्णा ने पकौड़ों से स्वागत किया। गर्म राब के साथ हल्दी की सब्जी, पूरी परांठे, दाल बाटी चूरमा और दाल का हलवा खास रहा। बच्चों के लिए मिनी पिज्जा और चाउमीन थे। अर्णव, द्रोण, वशिष्ठ, अक्षिता और अक्षय ने माहौल बनाने के लिए फ़रमाइश पर फिल्मी और फोक डांस से समां बांधा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें