विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित केकडी के आचार्य, समाजसेविका कुसुम लक्षकार  भीलवाड़ा व त्रिवेदी ने बांटे कम्बल/ वस्त्र

acharyasamacharonline.blogspot.com


            आज दिनांक 12 फरवरी 2021 शुक्र वार को वस्त्र व कम्बल वितरण अभियान के तहत सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर व विश्व  शांति पुरस्कार से सम्मानित धर्मचन्द आचार्य केकडी,समाजसेविका श्री मति कुसुम लक्षकार परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा ने जरुरतमंद लोगो को नि:शुल्क कम्बल/ वस्त्र/चप्पले/ टोपे आदि वितरित किये ।


इस अवसर पर श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी सहायक वनपाल हरणी महादेव नर्सरी, भीलवाड़ा ,महिला शक्ति श्री मति प्रमिला फलोदी( गंगरार,)श्री मति रचना लक्षकार जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान पिछड़ा संघ भीलवाड़ा व समाजसेविका श्री मति रेणू जेन भीलवाड़ा उपस्थित थे ।कार्यक्रम मे श्री आचार्य ने जरुरतमंद लोगो को नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध करवाकर मानवीय संबंधों की महत्वता पर प्रकाश डाला व समाजसेविका श्री मति कुसुम लक्षकार परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोविड 19 की पालना करने की अपील की ओर श्री मति लक्षकार ने चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के क्षेत्रों मे जरूरतमंद लोगों/ बच्चो को निशुल्क मास्क भी वितरित किये । 

www.facebook.com/acharyanewsonline


सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के श्री गोपाल विजयवर्गिय ने बतलाया कि फाउण्डेशन के आचार्य व लक्षकार द्वारा लगातार चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा व केकडी क्षेत्र के जरुरतमंद लोगो की सेवा कार्य कर रहे हैं ओर जरुरतमंद लोगो को नि:शुल्क कम्बल, स्टेशनरी, कोपिया, कपडे, दरिया भेट कर मानवीय सेवा कार्य कर रहे हैं ।ज्ञात हो कि श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी इस बाबत अनेक संस्थाओं व संगठनों द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारो से सम्मानित किये जा चुके है वर्तमान में श्री आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं ।ओर सहयोगी टीम के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगो की निशुल्क सेवा कर रहे है ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top