सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर के आचार्य केकडी ने फलोदी व भीलवाड़ा मे कम्बल , वस्त्र व मास्क वितरित किये । 


ASO NEWS 
आज दिनांक 10 फरवरी 2021 बुधवार को कम्बल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कल्पवृक्ष धाम फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा ,पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से किया गया । सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय- युवा संघ अजमेर के धर्मचन्द आचार्य केकडी द्वारा इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क को कम्बल/ शाल ओढाकर कम्बल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है।समारोह मे सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के श्री गोपाल विजयवर्गीय ने बतलाया कि समारोह मे धर्मचन्द आचार्य केकडी विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित, श्री अजय मूंदडा उधोगपति नासिक,श्री देवकी नंदन डोरिया उधोगपति भीलवाड़ा, शिक्षिका श्री मति प्रमिला जाट, श्री नारायण सिंह फलोदी, प्रसिध्द ज्योतिष पण्डित भेरु शंकर शर्मा, श्री बंशी लाल ढोली,श्री मति रचना लक्ष्कार जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान पिछडी जाति प्रकोष्ठ भीलवाड़ा, श्री मति रेणु जेन समाजसेविका भीलवाड़ा, उपस्थित थे ।

श्री आचार्य ने बतलाया कि समाजसेवियो के सहयोग से अनेक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।ओर इस अभियान के तहत नि:शुल्क कम्बल, वस्त्र व मास्क वितरण किये जा रहे हैं।ओर अनेक जरुरतमंद लोगो को नि:शुल्क कम्बल, मास्क व वस्त्र भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व केकडी क्षेत्रो मे वितरित किये जा रहे है ।चित्तौड़गढ़ जिले मे प्रमुख समाजसेवियो के सहयोग व आशीर्वाद से कम्बल , वस्त्र व मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है ।ओर नित्य जरुरत लोगो की निशुल्क सेवा की जा रही है ।


श्री आचार्य द्वारा विभिन्न समाजसेवी संगठनो से मिलकर जरुरतमंद लोगो को नि:शुल्क कम्बल,मास्क, वस्त्र, टोपे, शर्ट,कॉपी, स्कूल ड्रेस, कॉपिया आदि वितरित किये जा रहे हैं ।श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं ओर अनेक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके है ।ओर नित्य समाजसेवा कार्य कर रहे हैं ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top