शहीद दिवस पर केकडी के आचार्य व 184 रक्तवीरों ने किया रक्तदान 

आज दिनांक 23 मार्च 2021 मंगलवार को नेशनल इन्टरग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एण्ड एक्टीविस्ट एवं सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन संस्थान भीलवाड़ा तथा शहीद स्मर्ति संस्थान द्वारा आयोजित विशाल  रक्तदान शिविर हरणी महादेव मंदिर परिसर भीलवाड़ा राजस्थान मे आयोजित किया गया।रक्तदान शिविर मे विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित धर्मचन्द आचार्य केकडी सहित  लगभग 184 रक्तवीरो ने रक्तदान करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।रक्तदान शिविर मे अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवको, ऊधोगपतियो ने भाग लिया । आचार्य द्वारा शहीद भगतसिंह,शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव को पुष्प सुमन अर्पित किये गये और श्रदाँजलि अर्पित कर शहीदो की याद मे रक्तदान किया गया ।

सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा व शिविर प्रभारी श्री गोपाल विजयवर्गीय ने बतलाया कि  इस अन्तराष्ट्रीय ब्लड व प्लाज्मा डोनेशन अभियान के विशाल रक्तदान शिविर अभियान के संयोजक श्री केलाश खेर गायक व म्यूजिक डायरेक्टर,श्री सोनू सूद अभिनेता,श्री शिव खरे भारतीय लेखक,श्री गुरुदास मान पंजाबी गायक व अभिनेता,श्री रणदीप हुड़डा अभिनेता,श्री करण राजदान प्रोड्यूसर डायरेक्टर व अभिनेता,श्री मोहन जोशी टेलीविजन अभिनेता,श्री बाईचिंग भूटिया कप्तान भारतीय फुटबॉल टीम,श्री ख्याली सहारन लाफ्टर चेम्पियन,श्री अशोक होडी स्टेज डायरेक्टर,श्री जसलाल प्रधान अर्जुन अवार्ड्स से सम्मानित व इन्टरनेशनल बॉक्सर,श्री जेजे लालपकरुला इंडियन फुटबॉलर,श्री मति अनिता कुंदु तेन्ज़ीग नोरगे अवार्डी व माऊन्टेरीयन,श्री इस्थेर हनामे चिल्ड्रेन सिंगर,थे।साथ ही मुख्य प्रेरणास्रोत शहीद परिवारों से श्री अभय सिंह सन्धु भतीजा श्री शहीद भगतसिंह,श्री सत्य शील राजगुरु भतीजा श्री शहीद राजगुरु व श्री अनुज थापर पोता श्री शहिद सुखदेव व श्री अशफाक उल्ला खान पोता श्री शहीद अशफाक उल्ला खान थे .

सहप्रायोजक श्री धर्माराम प्रजापत प्रेसीडेंट NIFFA तथा श्री प्रीतपाल सिंह पन्नु चेयरमैन NIFFA  थे।विशाल रक्तदान शिविर मे धर्मचन्द आचार्य केकडी ने भी रक्तदान कर कार्यक्रम का समापन किया।श्री आचार्य सामाजिक व सहशेक्षिक सहयोग करके अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों व संस्थाओ से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है।वर्तमान में आचार्य सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन, अंतोदय फाऊंडेशन, वुमन पावर सोसायटी, वेदिक कल्याण परिषद सहित अनेक शिक्षक संगठनों से जुडकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं ।और चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा व केकडी क्षेत्रॉ मे निशुल्क सेवा कार्य कर रहे हैं ।इनके साथ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश व विदेश के अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता जुडे हुए हैं ।जो सभी मिलकर निशुल्क समाजसेवा कर रहे हैं । 


Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top