स्वर्गीय श्री रामपाल शर्मा की 21 वी पुण्य तिथि पर चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा मे मास्क व वस्त्र वितरित 

aso news 20/03/2021
 आज दिनांक 20 मार्च 2021 शनिवार को शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री रामपाल शर्मा केकडी की 21 वी पुण्यतिथि पर उन्हे भावभिनी श्रदाँजलि दी गई और भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ जिले मे आम नागरिको को लगभग 500 मास्क व 100 जरुरतमंद लोगो को वस्त्र वितरित किये गये।मास्क वितरण कार्यक्रम मे स्कूली बच्चे, एन सी सी केडेस व ग्रामीण जन व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।वस्त्र वितरण समारोह मे ग्रामीण क्षेत्र मे जरुरतमंद लोगो को निशुल्क वस्त्र वितरित किये गये । 


 समारोह मे श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी विश्व शांति पुरुस्कार से सम्मानित, डॉक्टर आरती मीणा अन्तराष्ट्रीय नारी तुझे सलाम अवार्ड से सम्मानित, श्री मति मन्जू शर्मा शिक्षिका पाली,श्री मति अंजू आचार्य ब्यूटीशियन , श्री मति सीमा शर्मा, निखिल व शिवम भी शामिल थे।केकडी के धर्मचन्द आचार्य ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री रामपाल जी शर्मा के बताये सिद्धांतो पर चलने की प्रेरणा दी ।


डॉक्टर आरती मीणा जयपुर अन्तराष्ट्रीय नारी तुझे सलाम अवार्ड से सम्मानित ने स्वर्गीय श्री रामपाल जी शर्मा को श्रेष्ठ शिक्षाविद् व उत्कृष्ठ समाजसेवी बतलाया।उपस्थित सदस्यो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रदाँजलि व्यक्त की।इस अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाईड लाईन की पालना की गई।
20 Mar 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top