बाबा साहब की 130 वी जयंती आचार्य, शर्मा व  प्रबोधक संघ केकडी तथा  वुमेन पावर सोसायटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर  ने उत्साह पूर्वक मनाई

aso news barmer acharyasamacharonline.blogspot.com

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ उपशाखा केकड़ी व इंडियन कॉलेज केकडी के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई इस अवसर पर केकड़ी नगर पालिका परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर  एक दिन पूर्व दीपदान किया गया व भारत माता की रंगोली बनाई गई। सुबह 8:00 बजे संगठन के सभी साथियों ने बाबा साहब की जयंती उपलक्ष्य पर बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष ऋषिराज सोनी ने बाबा साहब के द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलने के विचार रखें व सामाजिक समरसता प्रेम व भाईचारे से रहकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के विचार प्रकट किए ।विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित प्रबोधक व वुमेन पावर सोसायटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर के धर्म चंद आचार्य केकडी  ने भारत रत्न बाबा साहब के बारे में जानकारी दी व उन्हे युग पुरुष बतलाया ।इंडियन कॉलेज केकडी की डायरेक्टर सुश्री कृष्णा शर्मा ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर परअखिल भारतीय कॉंन्ग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के श्री इजहार अहमद केकडी व  संगठन सदस्य रामेश्वर कीर शिवजी राम कुमावत रमाकांत शर्मा ओमप्रकाश गोलियां सत्यनारायण पूर्णिया बन्ना राम कुमावत छोटू लाल रेगर  व संगठन के अनेक साथी व वुमेन पावर सोसायटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर के श्री मति अलका चौकडीवाल, श्री मति भंवर पारीक आदि मौजूद थे।कार्यक्रम मे कोविड 19 की पालना से भी अवगत कराया गया 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top