बाबा साहब की 130 वी जयंती आचार्य, शर्मा व  प्रबोधक संघ केकडी तथा  वुमेन पावर सोसायटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर  ने उत्साह पूर्वक मनाई

aso news barmer acharyasamacharonline.blogspot.com

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ उपशाखा केकड़ी व इंडियन कॉलेज केकडी के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई इस अवसर पर केकड़ी नगर पालिका परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर  एक दिन पूर्व दीपदान किया गया व भारत माता की रंगोली बनाई गई। सुबह 8:00 बजे संगठन के सभी साथियों ने बाबा साहब की जयंती उपलक्ष्य पर बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष ऋषिराज सोनी ने बाबा साहब के द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलने के विचार रखें व सामाजिक समरसता प्रेम व भाईचारे से रहकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के विचार प्रकट किए ।विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित प्रबोधक व वुमेन पावर सोसायटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर के धर्म चंद आचार्य केकडी  ने भारत रत्न बाबा साहब के बारे में जानकारी दी व उन्हे युग पुरुष बतलाया ।इंडियन कॉलेज केकडी की डायरेक्टर सुश्री कृष्णा शर्मा ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर परअखिल भारतीय कॉंन्ग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के श्री इजहार अहमद केकडी व  संगठन सदस्य रामेश्वर कीर शिवजी राम कुमावत रमाकांत शर्मा ओमप्रकाश गोलियां सत्यनारायण पूर्णिया बन्ना राम कुमावत छोटू लाल रेगर  व संगठन के अनेक साथी व वुमेन पावर सोसायटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर के श्री मति अलका चौकडीवाल, श्री मति भंवर पारीक आदि मौजूद थे।कार्यक्रम मे कोविड 19 की पालना से भी अवगत कराया गया 

14 Apr 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top