विश्व स्वास्थ्य दिवस पर फलोदी (चित्तौडगढ़) स्कूल के शिक्षको द्वारा कोरोना जागरुकता अभियान
ASO NEWS - ACHARYA SAMACHAR ONLINE
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, तहसील गंगरार, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान मे 7 अप्रेल 2021बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल ने ग्रामीणजनो को कोरोना वेक्सिन लगवाने की अपील की।बी एल ओ श्री धर्मेंद्र सिंह राजौरा ने सभी के लिए स्वस्थ दुनिया का निर्माण करने का आग्रह किया ।
प्रबोधक श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी ने बतलाया कि क्या आप 45 वर्ष के हो चुके हैं तो फिर कोरोना वेक्सीन लगवाकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण करवाकर परिवार व समाज को कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए आग्रह करे।शिक्षिका प्रंमिला जाट ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान मे आमजन को निरंतर सहयोग की अपील की।
शिक्षिका नीतू धेतरवाल ने बच्चो व बुजुर्गों कों नियमित रूप से मास्क पहनकर आने व सोश्यल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की ।शिक्षिका श्वेता शर्मा ने उत्तम स्वास्थ्य को सुखद जीवन का आधार बतलाया ।पूर्व वार्ड पंच श्री भेरु लाल कुम्हार व भेरु लाल रेगर ने लोगो को नशा ना करने व कोरोना से सचेत रहने की आवश्यकता बतलाया।
विधालय के सभी शिक्षको ने सभी ग्रामीणजनो के बेहतर स्वास्थ्य की अपील की और कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलने, उचित दूरी बनाए रखने व भीड़ भाड से दूर रहने,नशा ना करने , व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण व नियमो की पालना करने के लिए सहयोग की अपील की ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें