ASO NEWAS
कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के परिपेक्ष्य में जिले के चिकित्सा संस्थानों, शहरी वार्डो एवं ग्राम पंचायतो पर कुल 1141 कोविड स्वास्थ्य सहायकों के नियोजन के लिये दिनांक 25 मई की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 1 जून प्रात: 10 बजे से 4 जून तक किये जायेंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि इस सन्दर्भ में आवेदन करने वाले कुल 2109 अभ्यर्थियों को सत्यापन कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु निर्धारित समय एवं दिनांक की सूचना एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से दी गई है । दस्तावेज सत्यापन का स्थान राजकीय पीजी महाविधालय बाड़मेर निर्धारित किया गया है । अभ्यर्थी अंकतालिकाओं, आरक्षित वर्ग के प्रमाण पत्र एवं वांछित समस्त मूल दस्तावेज तथा एक फोटोप्रति सहित उपस्थित होंगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.