ASO NEWS BARMER/29.05.2021
https://acharyasamacharonline.blogspot.com
प्रान्त प्रचारक ने किया अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन।
भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर नगर मंडल द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार ने अवलोकन किया ।गत वर्ष से ही कोविड 19 कोरोना वायरस ने जहाँ सम्पूर्ण विश्व को झकझोर कर रख दिया है, शहरों सहित अनेक ग्रामीण अँचलों मे स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड सेंटर खोले गए ,स्वाभाविक तौर पर संसाधनों की आवश्यकता पड़ने पर अनेक संस्थाओं व भामाशाहों ने आगे आकर सहयोग किया।इसी कड़ी में सेवा के संकल्प को आत्मसात कर प्रत्येक मानव निर्मित या प्राकृतिक त्रासदी में सेवा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती सहित अन्य सभी अनुसांगिक संगठनों के क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने समूचे देश मे अनेक प्रकार के सेवा कार्य किये,सेवा ही संगठन सूत्र का अनुसरण करते हुवे भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने आपदा को सेवा का अवसर व विपदा को विश्वास में बदलते हुवे सभी कोविड केंद्रों पर ऑक्सीजन कोसंट्रेटर, काढ़ा, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि वितरित किये व परिंडे लगाकर व वृक्षारोपन साथ ही व्यापक तौर पर जन जागरूकता का अभियान भी चलाया।
इसी कड़ी में समर्पण के भाव के साथ नगर मंडल भाजपा बाड़मेर द्वारा विगत बारह दिन से अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जा रहा है जिसमे सरकारी अस्पतालों के मरीजो व उनके परिजनों को दोनों समय पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।नगर मंडल कार्य कारिणी के कार्यकर्ताओ व पार्षदगणों द्वारा स्वयं भोजन बनाने से लेेेेकर पेकिंग कर वितरण तक का कार्य किया जा रहा है । नगर महामंत्री आनंद पुरोहित ने बताया कि इस अवलोकन के दौरान प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओ ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव के साथ इस आपदा काल मे अनुकरणीय कार्य किया है जो कि काल सापेक्ष है । अपने शब्दों में जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि संघ की प्रेरणा से आज भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ से लेकर मंडल व जिलास्तर पर कई सेवा के कार्य कर रहे है, नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने अन्नपूर्णा रसोई चलाकर ग्रामीण क्षेत्र से आये अनेक मरीजो व उनके परिजनों को भोजन प्रदान कर राहत प्रदान की है।
इस दौरान सहप्रान्त प्रचारक राजेश कुमार,सेवा भारती प्रान्त संगठन मंत्री स्वरूप दान,ए बी वी पी विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर भाजपा जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल,गणपत बांठिया, डॉ प्रियंका चौधरी , एडवोकेट अमृतलाल जैन, गंगाविशन अग्रवाल,स्वरूप सिंह खारा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी, पृथ्वी चंडक, आनंद पुरोहित किशन बोहरा, कैलाश आचार्य, अनिता चौहान, जितेंद्र मालू जनता, प्रकाश सराफ, मांगीलाल बोथरा, खीमसिंह, गोकुल चौधरीओमप्रकाश त्रिवेदी, रावत प्रजापत, किशन माली, हरीशसोनी, रमेश इन्दा, सुनील सिंघवी, भरत शर्मा, कमलेश कुर्डिया, सोहन सारण, रामेश्वर सोनी, गोपाल बडारिया, लक्ष्मण जीनगर, हितेन सिंधी, आशिष शर्मा सहित कई कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुुुए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.