बाड़मेर, 30 मई । ASO NEWS BARMER

जिले में रविवार को प्राप्त 879 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 41 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस 411 हो गये है । 216 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 15 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 3 मरीज निजी अस्पतालों में एवं 22 मरीज एमबीसी कॉलेज बाड़मेर, 16 मरीज बायतु, 7 मरीज सिवाना, 3 मरीज सिणधरी, 2 मरीज धोरीमन्ना, 5 मरीज गुडामालानी, 8 मरीज गिडा, 2 मरीज चौहटन, 2 मरीज पाटौदी, 4 मरीज सेडवा, 1 मरीज रामसर, 1 मरीज समदडी, 2 मरीज गडरारोड, 1 मरीज शिव, 2 मरीज भियाड, 1 मरीज सांभरा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है । 98 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 101 मरीज रिकवर हुये है । नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15592 पॉजिटिव मरीज मिले है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 180 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 9 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top