फलोदी स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर, शिक्षको व नर्सिंग स्टाफ के प्रयासो सेग्राम  फलोदी मे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 

दिनांक 16 मई 2021,

acharyasamacharonline.blogspot.com

 बुधवार को ग्राम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फलोदी टीकाकरण केंद्र पर वेक्सीन लगवाने का कार्यंक्रम आयोजित किया गया ।विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल ने बतलाया कि स्थानीय नर्स मौली पी जार्ज के द्वारा फलोदी केंद्र पर 45 प्लस आयु के लोगो को टीका लगवाया गया ।दिन भर लोगो का टीका लगवाने का उत्साह जारी रहा ।

       ज्ञात हो कि विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल ने दो टीमे गठित कर समस्त ग्राम फलोदी मे जनजागरुकता अभियान चला रखा है आज फलोदी मे लगभग 50 लोगो को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा है वेक्सीन लगवाने के पूर्व ही प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल, स्थानीय सर्वे टीम प्रभारी श्री धर्मेंद्र सिंह राजौरा व श्री धर्मचन्द आचार्य प्रबोधक व स्थानीय नर्स मौली पी जार्ज मुस्तेद नजर आये ।


टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री मति नीतू, श्री मति संगीता, श्री मति प्रमिला, श्री मति श्वेता, एस एम सी अध्यक्ष श्री भेरु लाल कुम्हार , पूर्व वार्ड पंच श्री भेरु लाल रेगर एव समाजसेवी श्री नारायण सिंह का विशेष सहयोग रहा ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top