प्रबोधक आचार्य व शिक्षक टीम ने फलोदी ( चित्तौडगढ़)मे टीकाकरण,प्रवेशोत्सव एवं मास्क वितरण अभियान का शुभारंभ किया.
आज दिनांक 15 जून 2021 मंगलवार को वर्तमान मे कोविड _19 टीकाकरण तृतीय चरण के तहत ग्रामवार सर्वे मे चिन्हित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वंचित लाभार्थियों हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाना है इस टीकाकरण के प्रोत्साहन हेतु ग्राम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान मे धर्मचन्द आचार्य प्रबोधक व सहयोगी टीम सदस्या श्री मति संगीता शर्मा शिक्षिका एवं श्री मति नीतू धेतरवाल शिक्षिका द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वंचित लाभार्थियों को घर घर जाकर स्वय का बचाव कर मास्क पहनकर बाहर निकलने,बार बार साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया गया ।धर्मचन्द आचार्य प्रबोधक ने लोगो को टीकाकरण करवाने व कोरोना से बचाव की जानकारी दी ।श्री आचार्य ने लोगो को टीकाकरण के लिए जागरुक करते हुवे टीकाकरण के दिन टीकाकरण बूथ पर भिजवाने का आग्रह किया ताकि कोई भी वंचित ग्रामीण टीकाकरण से वंचित ना रहे ।
टीकाकरण अभियान के साथ ही श्री मति संगीता शर्मा शिक्षिका ने प्रवेशोत्सव से सम्बन्धित जानकारी दी ओर बच्चो को अधिक से अधिक राजकीय विद्यालय मे प्रवेश करवाने की जानकारी दी ।साथ ही श्री मति नीतू धेतरवाल शिक्षिका ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने,दो गज की दूरी रखने, बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया व ग्रामीण जनों को मास्क भी वितरित किये गये ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.