ASO News BARMER

बाड़मेर का एप्लीक क्राफ्ट देख दर्शक हुए अभिभूत
कल प्रसारित हुए सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के 'लेडीज स्पेशल एपिसोड' में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं फैशन डिजाइनर डाॅ रूमा देवी ने अतिथि के रूप में फ्लोर पर आकर राजस्थानी रंग जमा दिए। रूमा देवी ने पश्चिम बंगाल की प्रतिभागी अरुणिता कांजीलाल को राजस्थानी बोराला पहनाया तो सेट तालियों से गूंज उठा। इसी माहौल को और ऊंचाई देती हुई रूमा देवी ने अरुणिता को बाड़मेरी भरत क्राफ्ट का दुपट्टा पहनाकर चार चांद लगा दिए। तभी जज सोनू कक्कड़ अपनी सीट से उठकर स्टेज पर आ गईं। उन्होंने रूमा देवी द्वारा डिजाइन की गई बाड़मेरी एप्लीक की साड़ी पहन कर आर्टिजन के साथ घूमर डांस किया।

गौरतलब है कि रूमा देवी चार आर्टिजन के साथ इंडियन आइडल की शूटिंग के लिए 6 अप्रैल को फ़िल्म सिटी मुंबई गई थीं। जिनके वापस लौटने पर जोधपुर से बाड़मेर आने तक कई गांवों में ग्रामीण महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शो की शुरुआत में बाड़मेर की कला और संस्कृति पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए धोरों और ढाणियों के बीच रूमा देवी के ट्रेनिंग प्रोग्राम और कार्यों पर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दी।

शो के प्रसारण के बाद डाॅ रूमा देवी ने बताया कि अब तक लोग रोजगार के लिए शहरों की ओर जाते थे। लेकिन मेरी कोशिश है कि रिवर्स माइग्रेशन हो और लोग रोजगार के लिए वापस गांवों की और आएं। गांवों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस मुहिम में विशेष तौर पर युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसी सिलसिले में इंडियन आइडल में जाने का मौका मिला तो राजस्थानी लोक संस्कृति और क्राफ्ट को देख दर्शकों ने खूब सराहा।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top