राउमावि-कोटड़ा ,ब्लॉक-शिव जिला बाड़मेर में आज धरती का श्रृंगार-जीवन का आधार वृक्ष,स्थानीय विद्यालय में श्रीमानजी मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी शिव -श्री द्वारकाप्रसाद शर्मा ,पीओ साहब धूड़सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षा अध्यापक चुतराराम आचार्य,एंव सहायक कर्मचारी भाखरसिंह भाटी द्वारा पौधरोपण किया गया ।
साथ में हमने संकल्प भी लिया कि 1 -1 पौधे को लगाएंगे ही नहीं बल्कि पनपा कर वृक्ष का रूप देने का प्रयास करेंगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें