ASO NEWS BARMER/ 24.03.2021
acharyasamacharonline.blogspot.com
अखिल भारतीय महाब्राह्मण समाज संगठन बाडमेर के जिलाअध्य्क्ष श्री राणामल जी आचार्य को प्रदेश संगठन मे माहासचिव बनाये जाने के कारण जिला संगठन बाडमेर मे रिक्त हुये जिलाअध्यक्ष के पद पर तत्काल प्रभाव से राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्री रामदेव जी शर्मा द्वारा वर्तमान में जिला संगठन बाड़मेर के कार्यरत जिलासचिव श्री जीवराज जी शर्मा की समाज के प्रति श्रद्धा व योग्यता को देखते हुये श्री जीवराज शर्मा जी को पदोन्नति कर उन्हे जिला संगठन बाडमेर का जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया गया है जो आज दिनाक 23 अगस्त 2021 से मान्य होगा।
आचार्य महाब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर। समाज के बन्धुओं द्वारा जीवराज शर्मा को बधाई सन्देश मिल रहे हैं खुशी जाहिर करते हुए समाज के बन्धुओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से समाज कल्याण व विकास में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मौके पर तत्काल प्रभाव से जीवराज शर्मा द्वारा जिलाध्यक्ष पद संभालते हुए जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें उपाध्यक्ष रामस्वरूप आचार्य, महासचिव रमेश कुमार, सचिव मिश्रिमल व भारमल आचार्य, सहसचिव जोगेन्द्र गुड़ामालानी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रचार-प्रसार मंत्री प्रेम कुमार, प्रकाश, कैलाश, दिलीप, तुलसीदास आचार्य, व सदस्यों में हेमंत कुमार, जोगराज, खीमाराम कोटड़ा, प्रकाश बिसुकला को नियुक्त किया गया।
शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा से समाज के विकास में तन मन धन धन से सबको साथ लेकर संगठित समाज को आगे बढ़ाएंगे तथा समाज के बाड़मेर जिले में स्थित भवनों, मंदिर व सम्पत्ति को सहेज उनका पुनरोद्धार करवाएंगे। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बच्चों व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त कर आधुनिक युग में समाज के मूल्यों व आदर्शों को आत्मसात करने का प्रयास किया जाएगा। इसकी पहल पूर्व में मृत्यूभोज जैसी कुप्रथा पर रोक लगाकर समाज द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है।
ASO NEWS BARMER
acharyasamacharonline.blogspot.com
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.