बाड़मेर जिले को मिली एक साथ 1.30 लाख डोज*
*बाड़मेर, 12 सितम्बर*
जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग  14 सितंबर को जिले में सवा लाख कोविड टीके लगाने के लिए पुनः मेगा अभियान आयोजित करने की तैयारी में जुट गया है । 
जिला कलक्टर लोक बंधु ने मेगा अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा गांवों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन करने एवं अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिये है । उन्होंने कोविड टीके की पहली खुराक से वंचित 36 प्रतिशत लोगों के साथ-साथ दूसरी खुराक के पात्र लोगों को भी सत्र स्थल तक बुलाकर टीकाकृत करने के निर्देश दिए हैं । 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले को कोविशिल्ड की 1.10 लाख एवं कोवैक्सीन की 20 हजार खुराक आवंटित हुई है जो कि अब तक की 1 दिन में सबसे ज्यादा मात्रा में मिलने वाली खेप है । 
*यह खेप सोमवार को बाड़मेर पहुंच जायेगी ।*
 गौरतलब है की शुक्रवार 10 सितंबर को जिले में विपरीत मौसम के बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने 94565 टीके लगाये थे जो की जिले में एक दिन में लगाये गये टीकों का सबसे बड़ा आंकड़ा था ।
 जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने आमजन से अपील की है कि इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं एवं कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में स्वयं एवं जिले की मदद करें ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top