कल्पवृक्ष धाम फलोदी के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षकों व समाजसेवियो ने किया पौधारोपण
==========aso news=========
Chittorgarh/asonews आज दिनांक 1 सितम्बर 2021 ,बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा,पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान मे पौधारोपण करके आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई।
महोत्सव के तहत स्थानीय विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल, श्री धर्मेंद्र सिंह राजोरा,प्रबोधक धर्मचंद आचार्य, शिक्षिका संगीता शर्मा,नीतू धेतरवाल, श्वेता शर्मा, प्रंमिला जाट तथा समाजसेवी श्री गोपाल सिंह, श्री पुरषोत्तम, श्री नारायण सिंह, एस एम सी अध्यक्ष श्री भेरू लाल कुम्हार व पूर्व वार्ड पंच श्री भेरू लाल रेगर,ई मित्र संचालक श्री घनश्याम सिंह आदि उपस्थित थे।
ग्राम के समाजसेवी लोगों ने पेड पौधो की सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली।और विधालय परिसर व ग्राम कल्प वृक्ष धाम फलोदी मे अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें