कैप्टन आदर्श किशोर दूसरी बार महानिदेशक एनसीसी कमंडेशन से सम्मानित


महावीर आचार्य बाड़मेर ।
सोलह राज बटालियन एनसीसी राजकीय पीजी महाविद्यालय के एशोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ आदर्श किशोर को एनसीसी प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह एवीएसएम, वीएसएम द्वारा डीजीएनसीसी कमन्डेशन से सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के डीडीजी एयर कमोडोर एलके जैन साथ रहे। जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम एस महार, डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल शरद श्रीवास्तव, कमांडिंग ऑफिसर सोलह राज लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस कुशवाहा, प्राचार्य प्रो मनोहर लाल गर्ग, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पकंज गुरंग, लेफ्टिनेंट कर्नल मधुसूदन ने बधाई दी। कैप्टन आदर्श को प्रथम बार 2015 में नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर समारोह में तत्कालीन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने उत्कृष्ट नेतृत्व पर डीजी कमन्शडेन प्रदान किया । 2017 में तत्कालीन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ ने एप्रिसिएशन प्लेट से सम्मानित किया जिसे राजस्थान के तत्कालीन डीडीजी एयरकोमोडोर टी के सिंह ने प्रदान की।


डॉ आदर्श किशोर हिंदी साहित्य के सहायक आचार्य के साथ एनसीसी अधिकारी के रूप में युवाओं के सर्वांगीण विकास पर कार्य कर रहे हैं और बॉर्डर क्षेत्र में युवाओं का एनसीसी के प्रति उत्साह में अभिवृद्धि कर रहे हैं। उजास संस्थान के माध्यम से दूर दराज के विद्यार्थियों का करियर निर्माण का भी कार्य कर रहे हैं। राजस्थान में एयर स्काउट रोवरिंग शुरू करने वाले पहले यूनिट लीडर भी है।
31 Oct 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top