पेट्रोल पंप संचालक व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 

बाड़मेर में बंद रहे पेट्रोल पंप।


महावीर आचार्य (बाड़मेर)
पिछले कई दिनों से पेट्रोल के भाव में आ रहे उछाल व बाड़मेर में अवैध रूप से बिक रहे बायोडीजल के विरोध में सरकार से अपनी मांगों को लेकर समस्त पेट्रोल संचालकों व कर्मचारियों ने बाड़मेर जिला पेट्रोलियम संघर्ष समिति के बैनर तले 25 अक्टूबर 2021 प्रातः 6:00 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निश्चय किया है। पेट्रोल संचालकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक ना तो पेट्रोल खरीदा जाएगा और ना ही बेचा जाएगा पेट्रोल पंप पूर्णतः बंद रहेंगे। 


जनता से अपील है कि हड़ताल में सहयोग करें व असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है। इसलिए पूरे दिन बाड़मेर में सभी पेट्रोल पंप बंद रहे कहीं-कहीं पर थोड़ी बहुत ढिलाई भी देखी गई । सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी सिनेमा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ मोटरसाइकिल वाहक पेट्रोल भरवाते देखे गए और कहीं जगह पर पेट्रोल नहीं मिलने के कारण वापस निराश होकर लौटना पड़ा।

बाड़मेर जिला पेट्रोलियम समिति की मांगे निम्न प्रकार है-
1.राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वेट हरियाणा व पंजाब राज्य की दर के बराबर लागू हो।
2. रोड सेस खत्म करके पूरे राज्य में एक ही प्रकार का विक्रय मूल्य लागू हो।
3. बायो डीजल के नाम पर हो रही अवैध डीजल की बिक्री पर रोक लगे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top