लगातार ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों की संख्या इन दिनों बढ रही है


महावीर आचार्य (बाड़मेर)
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित एक मात्र राजकीय चिकित्सालय में इन दिनों डेंगू व वायरल बुखार के मरीजों की ओपीडी में लगातार लम्बी कतारें देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ शिशु व स्त्री रोग वार्ड की ओपीडी में भी आज रविवार को भी मरीजों व परिजनों का ताता लगा रहा। 


महिलाएं व ग्रामीण सुबह जल्दी ही दुर्गम इलाकों से आकर अपने बच्चों को गोद में लिए डोक्टर के आने के इंतजार में ओपीडी शुरू होने से पहले ही पहुंच जाती है ताकि बाद में लाइन में लगकर परेशान ना होना पड़े व समय पर अपने घर जा सके। 


दिहाड़ी मजदूर लोग अपनी हाजिरी खराब ना हो इसलिए अपना नंबर पहले आए इस उद्देश्य से जल्दी ही आने की कोशिश में रहते हैं। चिकित्सा विभाग को कार्य समय में वृद्धि करनी चाहिए ताकि मरीजों को तसल्ली से डॉक्टर से परामर्श लेने में पर्याप्त समय मिल सके।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top