एक बार फिर आन बान शान से बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर लहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा......


महावीर आचार्य (बाड़मेर)
लोक डाउन से पहले बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े आकार में लगाया गया था जो कि कुछ महीनों पहले तेज हवा के कारण फट गया था जिसके कारण उसे बदल दिया गया था लेकिन एक बार फिर ध्वज के फट जाने से पिछले कुछ महीनों से वापस नया ध्वज नहीं लगाया जा सका इससे खाली पड़ा पॉल सूना दिखाई पड़ रहा था पर आज अचानक जब रेलवे स्टेशन पर लगे पॉल पर नजर गई तो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन बान शान से एक बार फिर लहराता नजर आया जिसको देखकर सुखद अनुभूति हुई बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एक बार फिर देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराता हुआ नजर आ रहा है यहां से गुजरने वाले हर शख्स को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ सेल्फी लेने का एक बार फिर मौका मिल गया। इस झंडे की ऊंचाई 100 फीट, लंबाई 40 फीट और चौड़ाई 30 फीट है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top