गोचिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पथमेड़ा बाड़मेर को सम्मानित किया


लोकप्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा आयोजित श्री गोनवरात्र महोत्सव खिरोड़ी मे गौऋषि स्वामी दतशरणानन्दजी महाराज जी द्वारा गोचिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा हेतु बाड़मेर जैसलमेर के सबसे बड़े व प्रथम गोचिकित्सालय बाड़मेर को उसकी उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानीय करने का निर्णय किया गया।


गोचिकित्सालय पथमेड़ा के मीडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि राष्ट्रीय गौरवाध्यक्ष जगतानंद द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज ने श्री पथमेड़ा गोचिकित्सालय के मैनेजिंग ट्रस्टी आलोक सिंघल को दुपट्टा व स्मृति चिन्ह एवं ₹25000 गौसेवा सहयोग राशि प्रदान की।


उन्होंने सर्वाधिक गौबहुल्य क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में गोचिकित्सा के उत्कृष्ट सेवा में लगे समस्त गो भक्तों कार्यकर्ताओं को और अधिक गोसेवा का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर जगनाथपुरी से पधारे परमहंस प्रज्ञानंदजी महाराज,सुधानन्दजी महाराज,परम गोवत्स राधा कृष्ण जी महाराज,थानापति रविंद्रानंद जी सरस्वती, संत दीनदयाल महाराज,कथा वास विट्ठलकृष्ण सहित हजारो गोभक्त उपस्थित रहे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top