नेकी की दीवार से मिल रहे है जरूरतमंद को मुफ्त वस्त्र


महावीर आचार्य (बाड़मेर)
 इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से चौहटन चौराहा स्थित इंदिरा रसोई के पास बनी नेकी की दीवार पर शनिवार को आईएवी संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों को पहनने योग्य वस्त्र उपलब्ध करवाएं गए । नेकी की दीवार से जरूरतमंद लोगों को लगातार मुफ्त में कपड़े आदि मिल रहे है ।


इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि चौहटन चौराहा स्थित इंदिरा रसोई के बाहर बनी नेकी की दीवार से जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर पहनने योग्य कपड़े उपलब्ध करवाएं जा रहे है जिसमें आमजन की ओर से अच्छा सहयोग दिया जा रहा है । अमन ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना सबसे पुनीत व पावन कार्य है । हमारी मानव व जीवमात्र के कल्याण व मदद की भावना में ही समस्त सृष्टि का कल्याण व हित छिपा है ।  


इस दौरान इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा अमन, रतनलाल धारीवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहन सन्तोष, रमेश कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

Advertisement

4 comments:

 
Top