हिन्दू - हिंदुत्व शब्द को लेकर राहुल गांधी का पुतला जलाकर किया विरोध.


महावीर आचार्य (बाड़मेर)
जयपुर में आयोजित कोग्रेश की महंगाई को लेकर रैली को लेकर कोगेश नेता राहुल गांधी द्वारा हिन्दू - हिंदुत्व शब्द का प्रयोग किए जाने पर बाड़मेर के हिंदूवादी संगठनों द्वारा बैनर तले अहिंसा सर्किल पर राहुल गांधी का पुतला जला कर गोर विरोध किया। ऐसे में प्रभारी भोम सिंह सुन्दरा बताया कि हम हिंदू है एवं हिंदुत्व की रक्षा करने के भाव को लेकर चलते हैं एवं हिंदुत्व के प्रति लोगों को जागृत करने का प्रयास करते हैं ऐसे में यदि धर्म पंत संप्रदाय हिंदू हिंदुत्व पर उंगली उठाए हम उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। 




ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू - हिंदुत्व की नई परिभाषा देकर धर्म और देश का अपमान किया है, राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष सुखदेव सोनी ने बताया हमें कोई राजनीतिक दल से लेना देना नहीं है , हम हिंदुत्व के प्रति सकारात्मक है। ऐसे में राहुल गांधी द्वारा अपमानजनक शब्द का प्रयोग करके 130 करोड़ जनता का अपमान किया। अब ये हम कतई सहन नहीं किया जाएगा। जो हिन्दू हित की बात करेगा वहीं राज करेगा इसी नारो के साथ आंनद पुरोहित, सुखदेव सोनी, विजय शर्मा, नरेंद्र चौधरी, राजूसिंह कोटड़ा, ओपी गौड़, भोमसिंह सुंदरा, तनसिंह महाबार, हुक्मीचंद खत्री, जोगेंद्र सिंह, जतिन सैन, त्रिभुवन सिंह, सवाई सिंह, स्वरूपसिंह, रविंद्र सिंह, रमेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल आदी सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।
13 Dec 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top