महावीर आचार्य (बाड़मेर)
आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी ने काशी में दिव्या काशी-भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया।भाजपा जिला प्रवक्ता भैराराम देवासी ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने बाड़मेर स्थित चंचलनाथ प्राग मठ में संतो के सानिध्य में देखा एवं उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के इस दिव्या काशी- भव्य काशी कॉरिडोर के लोकार्पण पर भाजपा के कार्यकर्तायों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
जिलाध्यक्ष आदूराम व कार्यक्रम सयोंजक रमेशसिंह शर्मा ने सन्तो को शॉल ओठाकर व भाजपा कार्यकर्तायों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया।इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री स्वरूपसिंह खारा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीरसिंह भादू,ऐसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विरमाराम मेघवाल,नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी,नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चण्डक,युवा नेता रमेशसिंह इन्दा,आनन्द पुरोहित,किशन बोहरा,महेंद्रसिंह राजपुरोहित,ओमप्रकाश जाटोल,लक्मन टांक,ईशवर नवल,कैलाश आचार्य,नरपतसिंह धारा,राजूसिंह कोटड़ा,अरविंद सारदा,हरीश मूंदरा,गोपालदास वडारिया,खुमानसिंह लंगेरा सहित
जिले व नगर मंडल बाड़मेर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.