महावीर आचार्य बाड़मेर
आज दिनांक 4 जनवरी 2022, मंगलवार को सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष धाम फलोदी ,ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा,पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान मे बच्चो को स्वेटर व वस्त्र वितरित किये गये।कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी पूर्व वार्ड पंच श्री भेरु लाल कुम्हार, अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल विशिष्ट अतिथि श्री नारायण सिंह श्री भेरु लाल रेगर,थे। सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के सचिव श्री गोपाल विजयवर्गीय ने बतलाया कि वर्तमान में सर्दी के मौसम को देखते हुये सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व अजमेर जिलों मे बच्चो,शहरी व ग्रामीण लोगों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व वस्त्र वितरण अभियान चलाया जा रहा है और जरुरतमंद लोगों ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे वस्त्र वितरण किया जा रहा है ।
विधालय के समाजसेवी प्रबोधक श्री धर्मचंद आचार्य केकडी ने बतलाया कि सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा द्वारा कोरोना काल मे भी लगभग 10 लाख मास्क व वस्त्र आदि जरुरतमंद लोगों को वितरित किये गये हैं।
इस अवसर पर विधालय के श्री धर्मेन्द्र सिंह राजोरा,श्री मति प्रमिला,श्री मति नीतू , श्री मति संगीता, श्री मति श्वेता व श्री अमित सुथार व श्री भगवत सिंह उपस्थित थे।श्री आचार्य द्वारा अनेक राष्ट्रीय संस्थाओ से जुडकर कई वर्षो से बच्चो, व जरुरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है वर्तमान मे आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्प वृक्ष धाम फलोदी मे प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.