*तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन,*


*त्रिदिवसीय अहिंसा अभियान का आगाज 1 नवम्बर से।*

महावीर आचार्य (बाड़मेर)
इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर *इंडिया अगेंस्ट वाॅयलेंस एवं भारतीय जैन संगठना* के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के *पोस्टर का विमोचन रविवार को आराधना भवन में परम पूज्या साध्वी श्री मृगावतीश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं संयोजक मुकेश बोहरा अमन, भारतीय जैन संगठना बाड़मेर शाखा के सचिव चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़, खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के सदस्य गौतमचंद डूंगरवाल*, रवि सेठिया, प्रवीण जैन, उदय गुरूजी, रक्षा मालू की उपस्थिति में हुआ। वहीं इसी क्रम में आराधना भवन में चल रही *श्री कुशल विचक्षण जैन धार्मिक पाठशाला* में भी अहिंसा अभियान के पोस्टर का विमोचन हुआ और बच्चों को पटाखा नही फोडने, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

 *साध्वी मृगावतीश्रीजी म.सा.* ने कहा कि त्यौहार के रूप में मनाए जाने वाले जीवन के ये दिन न सिर्फ उन पलों को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि हमारे जीवन को अपनी खुशबू से महका जाते हैं। हमारे सारे त्यौहार न केवल एक दूसरे को खुशियाँ बाँटने का जरिया हैं बल्कि वे अपने भीतर बहुत से सामाजिक संदेश देने का भी जरिया हैं। *त्यौहार खुशियां बांटने के लिए है, खुशियां छीनने के लिए नही।* त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां लाते है और हमें जीवन मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहने का संदेश देते है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि *हम हमारी संस्कृति व परम्पराओं को विकृतियों से दूर रखते हुए सबको खुशियां बांटे।* साध्वीश्री ने कहा कि सुरक्षित त्यौहार से ही हमारे जीवन में अपार खुशियों का आगमन होता है । हम आतिशबाजी से दूर रहकर प्रकृति व असंख्य सूक्ष्म जीवों को जीवनदान प्रदान कर सकते है । आतिशबाजी के क्षणिक मनोरंजन से असंख्य जीवों की हिंसा होती है ।

*इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन* ने बच्चों को अहिंसा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि जीवन में ज्ञान व जानकारी के अभाव में कई गलतियां एवं भूलें हो जाती है मगर हमें इस भाग-दौड़ की जिन्दगी में जीवन के दिशा व दशा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। हमारी सजगता के सहारे अहिंसा के माध्यम से ही पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न ज्वलंत वैश्विक समस्याओं का निराकरण सम्भव है। *उन्होंनें कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसका संरक्षण करना हमारा प्रथम दायित्व है।*

*इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़* ने बताया कि इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर व भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में *जिला मुख्यालय पर 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक साधु-साध्वी भगवन्तों की पावन निश्रा में कोविड-19 के निर्देशों कीे पालना करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।* वही इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर व भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर पटाखा बहिष्कार एवं पर्यावरण संरक्षण को संकल्प दिलवाने के साथ-साथ आॅनलाईन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। वहीं शहर में जरूरतमन्दों की मदद में *नेकी की दीवार* तैयार की जायेगी। *त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 नवम्बर को दोपहर में 2 बजे आराधना में पर्यावरण संरक्षण पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, 2 नवम्बर को पौधारोपण व परिन्डा लगाने व 3 नवम्बर को रविकुमार जगदीशचंद सेठिया व प्रकाशचंद नेमीचंद वडेरा परिवार के सहयोग से कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को मिठाई व कपड़ें प्रदान कर इस त्यौहार की खुशियों का इजहार किया जायेगा।* साथ ही *पौधारोपण, स्वदेशी अभियान, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना जागरूकता एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ को लेकर कई कार्यक्रम* आयोजित होंगें।
04 Jan 2022

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top