आचार्य समाज चौहटन व रामसर तहसील के अध्यक्ष पद पर मनोज आचार्य को मनोनीत किया गया
Acharya samachar online Barmer
अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जीवराज शर्मा ने तहसील चौहटन व रामसर के अध्यक्ष पद हेतु मनोज आचार्य को मनोनीत किया । इस दौरान आचार्य ने अध्यक्ष पद का संभालने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष राहुल आचार्य कोषाध्यक्ष रजनी आचार्य, प्रसार-प्रसार मंत्री तुलसीदास आचार्य व सदस्यों में आईदान, राम स्वरूप, दिलीप, दिनेश, रामचंद्र, रमेश, स्वरूप, माला राम को नियुक्त किया गया।
आचार्य ने कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से समाज के विकास में तन मन धन धन से सबको साथ लेकर संगठित समाज को आगे बढ़ाएंगे तथा समाज के भवनों, मंदिर व सम्पत्ति को सहेज उनका पुनरोद्धार करवाएंगे। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बच्चों व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त कर आधुनिक युग में समाज के मूल्यों व आदर्शों को आत्मसात करने का प्रयास किया जाएगा। इसकी पहल पूर्व में मृत्यूभोज जैसी कुप्रथा पर रोक लगाकर समाज द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.