ASO NEWS BARMER
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाङमेर के जिला महामंत्री पवन परमार ने बताया कि नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक होटल रेड चिल्ली, बालोतरा में जिलाध्यक्ष खीमकरण खींची की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री बी.एम. पीथाणी, श्री के.आर.डऊकिया, डिस्कॉम श्रमिक संघ के महामंत्री श्री लवजीत पंवार, जिला मंत्री श्री जगदीश सिंह रावल, जिला महामंत्री श्री पवन परमार व श्री भवानी शंकर गौङ का सानिध्य रहा। बैठक की शुरुआत भारत माता, विश्वकर्मा जी, व दत्तोपंतजी ठेंगङी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके की। बैठक में बाङमेर जिले के सभी बीस उप खण्डो का प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को प्रवास तय करके नई कार्यकारिणी बनाने का तय किया गया।


जिलाध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि हमें संपूर्ण जिले में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी साथियों को जोड़कर संगठन को मजबूत करना है, एवम् संगठन उसी कर्मचारी साथी की पैरवी करेगा जो हमारे संगठन का पैड मेम्बर हो। तथा पुराने साथियों को साथ लेकर, उनके अनुभवो से संगठन को आगे बढाना है।
*प्रदेश संगठन मंत्री श्री बी.एम.पीथाणी ने आगामी माह जयपुर में होने वाली रेली में सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया, व सभी कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से शत प्रतिशत भाग लेने का फैसला किया।

जिला महामंत्री पवन परमार ने बालोतरा शहर व ग्रामीण उप-खण्डो की नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

डिस्कॉम महामंत्री श्री लवजीत पंवार ने तकनीकी कर्मचारियों के नये कैडर में ऑप्शन भरने वाले साथियों को डेट ऑफ ज्वाइनिंग से फायदा दिलाने व रि-ऑपशन के लिए माननीय प्रबंध निदेशक व सचिव महोदय के साथ हुई वार्ता से अवगत कराते हुए बाताया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र हो जायेगा।
श्री भवानी शंकर गौङ ने संगठन को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन किया व एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष खीमकरण खींची ने अधिवेशन के आय-व्यय व संगठन कार्यालय के रिनोवेशन पर हुए खर्च व अन्य खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।

बैठक में हिंगलाजदान,किशोर कंसारा, वीरेंद्र खोरवाल, जनक गहलोत, कांतिलाल, नरेंद्रसिंह, सुरेश फुलवारिया, अनिल, उम्मेदपुरी, लालूराम, मुनेष बेनीवाल, मनोज कुमार मीणा, मीठालाल चौहान, घनश्याम दवे, श्रवण जीनगर, लूणाराम प्रजापत, ललित सोनी, सचिन शर्मा, धनराज जीनगर, प्रकाश कच्छवाह, आदि दर्जनों कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में जिलाध्यक्ष खीमकरण खींची ने बैठक को शानदार सफल बनाने के लिए टीम बालोतरा को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top