83 वीं वाहिनी की अनूठी पहल


महावीर आचार्य बाड़मेर
           देश की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार निभाना भी बीएसएफ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । 83 वीं वाहिनी ने सीमान्त  क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तराशने और प्रोत्साहित करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बॉर्डर प्रीमियर लीग का जो आगाज किया है वो काबिले तारीफ है ।
             इस टूर्नामेंट से जो बेहतरीन प्रतिभाएं निकलकर आएगी बीएसएफ उन्हें प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाएगी । उक्त उद्गार सीमा सुरक्षा बल के बाड़मेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक विनीत शर्मा ने तालसर में  बॉर्डर प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये । 


           83 वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 83 वीं वाहिनी और सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्र के आमजन और बीएसएफ के बीच मधुर सामंजस्य स्थापित करने और प्रतिभाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से बॉर्डर प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया गया जिसमें आसपास की 16 टीमों के बीच 20 से 24 फरवरी तक खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे ।
        इस दौरान संबोधित करते हुए 142 बटालियन के कमांडेंट राजपालसिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं का प्रोत्साहन होगा और बॉर्डर क्षेत्र से निकलकर हमारे यहा की प्रतिभाएं देश प्रदेश का नाम रोशन करेगी । 


थार के वीर संस्थान के. संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बीएसएफ के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आभार जताया । इस दौरान तालसर सरपंच मलूक चौहान ने सभी अतिथियों का साफा और पट्टू से स्वागत सत्कार किया ।कार्यक्रम का संचालन द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश कुमार ने वही धन्यवाद सरपंच मलूक खान ने व्यक्त किया । 


पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले

        बॉर्डर प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला तालसर और जाटों का बेरा के बीच खेला गया जिसमें तालसर ने तेजपाल के शानदार 134 रनों की बदौलत  10 ओवर में 251 रन बनाए  जवाब में जाटों की बेरा की टीम 70 रनों पर सिमट गई । वहीं दूसरे मुकाबले में सारला ने हाथला को 46 रनों से पराजित किया ,तीसरे मुकाबले में बाखासर ने एकल को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित किया । निर्णायक की भूमिका अम्मी मोहम्मद और हरीश मूढ़ण ने निभाई वहीं स्कोरर की भूमिका उगम द्रविड़ ने निभाई ।
 
ये रहे मौजूद । 

          इस दौरान डिप्टी कमांडेंट कमल सागर शर्मा ,असिस्टेंट कमांडेंट डॉ•  वसुंधरा यादव ,साता सरपंच तेजदान चारण ,नवातला सरपंच भारथाराम ,भलगांव सरपंच विरधाराम ,हाथला सरपंच छगनलाल परिहार ,बाखासर सरपंच अशोक बामनिया ,जानपालिया सरपंच कासम खान ,सारला सरपंच मोहन सेंवर ,जाटों का बेरा सरपंच नारायण राम ,जिला परिषद सदस्य राजाराम ,नवाज दर्श ,चन्द्र प्रकाश कोडेचा ,गुमानसिंह जालीला सहित आसपास के सैकड़ों प्रबुद्धजन ,खेलप्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top