ASO NEWS BARMER
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक डॉ प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम अलवर की मूक बधिर दिव्यांग निर्भया के साथ गैंगरेप एवं धारदार हथियार से गम्भीर चोट पहुंचाने वाले दरिंदों को तुरंत गिरफतार करके ठोस सजा दिलवाने तथा पीडिता के समुचित इलाज पुनर्वास एवं मुआवजा प्रदान कराने हेतु ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में मूक बधिर नाबालिक दिव्यांग किशोरी निर्भया के सरकारी खर्चे पर समूचित इलाज , परिवार को समूचित सुरक्षा तथा समुचित पुनर्वास तथा रु .1 करोड का तुंरत नगद मुआवजा तथा परिवार के एवं सदस्य को सरकारी नॉकरी प्रदान की जावे।व अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जल्दी फांसी के फंदे पर लटकाने की सजा तक पहुंचाया जावे।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य दिलिप पालीवाल,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीरसिंह भादू,जिला सयोंजक सोशल मीडिया रमेशसिंह इन्दा,नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी,नेताप्रतिपक्ष पृथ्वी चण्डक,सम्पतसिंह भंवरिया,डालूराम चौधरी,दीपक कड़वासरा,किशोर भार्गव,पोकरराम साऊ,महेंद्रसिंह सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top