लायंस क्लब मालाणी बाड़मेर की प्रेरणा से बाड़मेर जन सेवा समिति द्वारा एवं स्वर्गीय महरुम मुकीम खान वलद हसन खान की स्मृति में हाजी अली, खान हनीफ खान ,अकबर खान परिवार पनेला तामलोर के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 25 फरवरी को नेत्र ज्योति हॉस्पिटल रेन बसेरा बाड़मेर में किया गया जिसमें 75 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन किए गए ।


 शिविर का समापन 26 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे हुआ जिसमें लॉयन्स क्लब मालाणी बाड़मेर के अध्यक्ष डॉ जीसी लखारा ने मरीजों को बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज अपनी आंखों के प्रति सजग रहें ,धूल- धूप-धुंआ आदि से दूर रहें । आँख  को साफ रखें ,दवाई समय पर डाले , नियमित चश्मा लगाकर रखें ।


शिविर संयोजक प्रतिनिधि लॉयन राकेश बोथरा ने बताया कि बाड़मेर जिले की विभिन्न गांव में नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया एवं 75 लोगों का ऑपरेशन योग्य  सलेक्शन हुआ । जिसको भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। नेत्र ज्योति हॉस्पिटल प्रबंधक जालम सिंह राजपुरोहित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं सहयोगी भामाशाह का सम्मान किया गया।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top