जैन समाज के बालक-बालिकाओं से 30 मार्च तक आवेदन आमंत्रित*


बाड़मेर । 28.03.2022 । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को हुनरमन्द बनाने को लेकर पिछले कई वर्षाें से कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पोकन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिस कड़ी में मंच की ओर से 1 अप्रैल से जैन समाज के बालक-बालिकाओं के लिए बेसिक व जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का अगला चरण शुरू किया जा रहा है । जिस हेतु जैन समाज के बालक-बालिकाएं 30 मार्च तक अपना आवेदन कर सकते है ।


मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज क बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर ज्ञान में पारंगत बनाने को लेकर 1 अप्रैल से निःशुल्क बेसिक व जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जा रहे है । जिस हेतु जैन समाज के बालक और बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते है । निःशुल्क बेसिक व जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बालक-बालिकाएं अपना आवेदन दिनांक 30 मार्च तक आवश्यक रूप से कर दे । आवेदन के लिए मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन 8104123345 अथवा सायं 4 बजे से 5 बजे के मध्य मंच कार्यालय शिवदान जैन कन्या पाठशाला माणक अस्पताल के पास सम्पर्क कर सकते है 


मुकेश बोहरा अमन
सचिव
जैन जागृति मंच, बाड़मेर

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top