बाड़मेर:- 11 मार्च ।
वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था की ओर से शुक्रवार को होटल कलिंगा में जिला स्तरीय बाल स्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बच्चों से स्वागत करते हुए उनकी सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्याओं को बारीकी से जाना इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों ने पुलिस अधीक्षक से सवाल-जवाब भी किया। 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बाल सुरक्षा समिति के चेतन राम ने बाल सुरक्षा की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही एनीमिया, कुपोषण एवं आयरन के बारे में बच्चो को विस्तार से समझाया । नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बच्चों को अपने विचारों से संबोधित किया। जिला प्राथमिक शिक्षा विभाग से डीईईओ केशर दान रतनु ने शिक्षा के नवाचार ओ के बारे में विस्तार से बताया। एक्शन एड संस्थान के विकास सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तार से बताया, वर्ड विजन इंडिया के प्रबंधक विनीत बाकला ने कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया। 



कार्यक्रम में धारा संस्थान के महेश पनपालिया अम्मा तेजस संस्थान के मनीष शर्मा वर्ल्ड विजन संस्था के दिलीप गावित, धर्मेंद्र कुमार सोनू एंथोनी, अभिमन्यु सिंह संजीव गायकवाड, लालचंद, थॉमस अब्राहम, स्वयंसेवक अशोक शर्मा व भूपेश कुमार, अंतरी देवी स्कुल से छात्राए एवं आस पास के गाँवो से लगभग 80 छात्र-छात्राए उपस्थित रहे । मनीष शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि एवं बच्चो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की |

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top