ASO news barmer 
बाड़मेर -02 मार्च
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कार्मिको ने नियमतिकरण को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सचिन भार्गव ने बताया की राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एनआरएचएम/एनयूएचएम की विभिन्न योजनाओ  के अन्तर्गत संविदा कार्मिक वर्ष 2005 से कार्यरत है। राजस्थान में पिछली बार कांग्रेस सरकार ने संविदा कार्मिको नियमित करने हेतु 2013 में भर्ती निकाली थी । जिसके अन्तर्गत एनआरएचएम/एनयूएचएम प्रबन्धकीय वर्ग के संविदा कार्मिकों से फॉर्म भरवाये गये जिससे हमें नियमित होने की आस जागृत हुई। कांग्रेस सरकार ने जनघोषणा पत्र में एनआरएचएम, एनयूएचएम एवं वर्टिकल प्रोग्राम के प्रबंधकीय बर्ग के कार्मिको को स्थायीकरण का वादा किया था । 




इसी वादे के फलस्वरूप सरकार द्वारा जनघोषणा पत्र में संविदा कार्मिको को नियमित करने हेतु कमेटी का गठन किया गया जिससे संविदा कार्मिकों को पुनः आस जगाई कि राज्य के समस्त संविदा कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा । परन्तु आज तक एनएचएम कार्मिको को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नही की गई है, जिससे एनएचएम कार्मिको में भारी रोष है, ज्ञापन के दोरान जिला कार्यकम प्रबंधक सचिन भार्गव,  एनयूएचएम प्रबंधक अरविंद सांगवा, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कल्याण, नवरतन सोनी, तनुसिंह, राजेश मिश्रा, विक्रम सिंह, नरेश सोनी, नविन, मूलशंकर दवे, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे |


Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top