शहीद दिवस के अवसर पर टीम मंथन गुजरात,भारत के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गूगलमीट मे चित्तौडगढ़ राजस्थान के आचार्य,केरल के श्री अजय नय्यर, गुजरात के श्री शैलेश प्रजापति,भरुच की नसीम खोखर एव हरियाणा की अन्तराष्ट्रीय साहित्यकार श्रीमती सुशीला देवी ने शिरकत की ।


23 मार्च 2022 बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर" टीम मंथन गुजरात, भारत" द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर पर विचार गोष्ठी--


"शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव पर अपने विचारो की अभिव्यक्ति विषय पर "गूगल मीट का आयोजन दिनांक 23 मार्च 20 22 को किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी केकडी निवासी श्री धर्मचंद आचार्य (चितौड़गढ़) राजस्थान व आदरणीय अजय नय्यर(विभिन्न मंचो से सम्मानित साहित्यकार)केरल से शिरकत की।
इसकी मुख्यअध्यक्षता श्री शेलेश प्रजापति (नेशनल मोटिवेटर टीम मंथन गुजरात, भारत)ने की। श्रीमती सुशीला देवी करनाल हरियाणा से जो कि (राष्ट्रीय स्तर की इंस्पिरिंग वुमन अवार्डी व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की रचनाकार)है,मंच संचालन किया जिनका साथ श्री मति नसीम खोखर भरुच(राष्ट्रीय स्तर की शिक्षिका व रचनाकार गुजरात)ने साथ दिया। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विचार गोष्ठी की गूगल मीट कार्यक्रम मे श्रीमती प्रीति जी,श्रीमती संगीता जी ,श्रीमती मधुबेन और श्री अनिल समोचा जी ने कार्यकारिणी का भार अति सुंदर रूप से संभाला। 15 राज्यों से 50 प्रतिभागियों नेअपने विचारों की प्रस्तुति देकर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव एव शहीदो से सम्बंधित विचार गोष्ठी का आयोजन को सफल बनाया।शहीद दिवस के अवसर पर शहीदो से सम्बंधित ओतप्रोत विचारों की जानकारी दी।इस कार्यक्रम मे सभी प्रतियोगियो ने शहीदो को नमन किया और देश के लिए उनकी शहादत का गुणगान किया।गुजरात के एक विद्यालय के एक छात्र करण ने भी अपनी प्रस्तुति दी जो सराहनीय थी।

मुख्य अतिथि श्री धर्मचंद आचार्य ने और आदरणीय अजय नय्यर जी ने शहीद दिवस के अवसर पर --
आओ झुक कर प्रणाम करे उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है ।के बारे मे अपना उदबोधन दिया।एव आयोजक शेलेश प्रजापति ने सभी सहभगिता करने वालों को राष्ट्रीय गोष्ठी में भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ओर भारतीय वीरो के बलिदान की जानकारी दी। बतलाया।कार्यक्रम देशभक्ति से सराबोर 2 गीतों से भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में सभी प्रतिभागियों के हौसलों और देश भक्ति के जज्बे को जय हिंद,बंदेमातरम व इंकलाब जिंदाबाद के नारों से आयोजन का समापन किया गया।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top