बाड़मेर । 27.04.2022 । *जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं श्री भगवान महावीर जिन मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति* की ओर से आगामी *04 मई से 09 मई 2022 तक महावीर वाटिका लंगेरा रोड़ के पावन प्रांगण में होने वाली भव्य व विराट अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव* में पावन निश्रा को लेकर 21वें वर्षीतप के तपस्वी रत्न सूरिमंत्र पंचप्रस्थानसाधक परम पूज्य *आचार्य भगवन्त श्री कवीन्द्रसागर सूरिश्वर जी मसा आदि ठाणा* 01 मई, 2022 रविवार को बाड़मेर नगर में मंगल प्रवेश होगा ।
*जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष व महोत्सव संयोजक प्रकाशचन्द वडेरा एडवोकेट* ने बताया कि महावीर वाटिका लंगेरा रोड़ में 04 मई से 09 मई 2022 तक होने वाले महोत्सव में पावन निश्रा प्रदान करने बाड़मेर पधार रहे *गुरूदेवश्री 21वें वर्षीतप के तपस्वी रत्न, परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री कवीन्द्रसागर सूरिश्वर जी मसा आदि ठाणा का बाड़मेर शहर में मंगल प्रवेश स्वागत सोमैया 01 मई 2022 रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे श्री महावीर स्वामी जिनालय महावीर सर्किल जूना केराडू मार्ग बाड़मेर* से ढ़ोल-ढ़माकों व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा से हर्षाेल्लास पूर्वक आयोजित होगा ।
*मंगल प्रवेश शोभायात्रा प्रभारी मुकेश बोहरा अमन* ने बताया कि 01 मई को प्रातः ठीक 8.30 बजे श्री महावीर स्वामी जिनालय महावीर सर्किल जूना केराडू मार्ग बाड़मेर से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गाें *जूना केराडू मार्ग, चिन्दड़ियों की जाळ, ढ़ाणी बाजार, विद्यापीठ, महाबार रॉड, करमू जी की गली, दरियागंज, जैन न्याति नोहरे से होते हुए श्री गुणसागर सूरि साधना भवन पहुंचेगी ।* जहां शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी । गुरूदेवश्री का मंगल प्रवचन होगा ।
बाड़मेर नगर प्रवेश के भव्य वरघोड़े में माताओं-बहिनों व महिला मण्डल कार्यकर्ताओं से जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से आग्रह रहेगा कि *आप सभी अधिक से अधिक मंगल कलश लेकर पधारे ।* तथा सभी जैन धर्मप्रेमी बन्धु माताएं बहिनें गुरूदेव श्री आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर जी मसा आदि ठाणा के बाड़मेर नगर मंगल प्रवेश पर सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जिनशासन की शोभा बढ़ावें ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.