बूथ संख्या 105 पर हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प


बाड़मेर । 05.06.2022 । ASO NEWS

निर्वाचन विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन व शुभ अवसर पर शहरी क्षेत्र के बूथ संख्या 105 वार्ड संख्या 09 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जूना केराडू मार्ग, बाड़मेर में बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कर थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाने का संदेश दिया गया ।


बूथ लेवल अधिकारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विभागीय निर्देशों की पालना में विश्व पर्यावरण दिवस के सुनहरे अवसर पर बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या स्थित बूथ संख्या 105 राजकीय प्राथमिक विद्यालय जूना केराडू मार्ग में बाड़मेर तहसीलदार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कर उपस्थित युवाओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ व संकल्प दिलाया गया । इस दौरान नीम के पौधे लगाएं गए ।


पौधारोपण कार्यक्रम में बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में अन्य सभी घटकों की तुलना में पौधों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है । परिवेश में ज्यादा से ज्यादा पौधों की उपस्थित से ही समस्त जीवों को सुख व समृद्धि की अनुभूति होती है । ऐसे में हमें अधिकतम पौधारोपण व उनके संरक्षण का कार्य करने की जरूरत है । हमें अपने परिवेश को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाना है ।


इस दौरान बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह, पार्षद दिनेश भंसाली, सुपरवाईजर तेजेश्वर मकवाना, बीएलओ मुकेश बोहरा अमन, बीएलओ नरेन्द्र श्रीश्रीमाल, बीएलओ जोगेन्द्र, दिनेश बोहरा, हरीश बोथरा, जोगेन्द वडेरा सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
 

मुकेश बोहरा अमन
बीएलओ
बूथ संख्या 105 वार्ड 09 बाड़मेर

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top