सांसियों का तला विद्यालय में हुआ पौधारोपण, लगाएं 61 पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प


बाड़मेर । 04.06.2022 । ASO news Barmer
 थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के बैनरतले एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री जगदीशचन्द बोथरा के मुख्य अतिथ्यि, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, ट्रस्टी गौतम बोथरा व पार्षद दिनेश भंसाली की उपस्थिति में 61 से अधिक पौधे लगाएं गए ।


एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राजस्व गांव सांसियों को हरित ग्राम बनाने को लेकर शनिवार को पर्यावरण दिवस से ठीक एक दिन पूर्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में भामाशाह व जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री जगदीशचन्द बोथरा के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण किया गया । आगामी दिनों में सांसियों का तला राजस्व गांव में 250 से अधिक पौधे लगांए जायेंगें तथा उनकी पूर्ण सुरक्षा व देखरेख सुनिश्चित की जायेगी । गांव के युवाओं व मातृशक्ति की टीम बनाकर पर्यावरण संरक्षण व जागृति का कार्य सम्पन्न होगा । शनिवार को विद्यालय प्रांगण में 61 पौधे भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा के आर्थिक सहयोग से लगाएं गए 


जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री जगदीशचन्द बोथरा ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान टीम द्वारा किया जा रहा पौधारोपण का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है । प्राणीमात्र मूल रूप से पौधों पर ही निर्भर रहता है । पौधों से ही प्रत्येक प्राणी के जीवन का अस्तित्व है । बोथरा ने कहा कि पौधों से ही प्रकृति में रौनक, रंगत और सुन्दरता बढ़ती है । 

इस दौरान जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री जगदीशचन्द बोथरा, ट्रस्टी गौतम बोथरा, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, पार्षद दिनेश भंसाली, दिनेश बोहरा, हरीश बोथरा, क्रिसिल फाउण्डेशन के सामीर खान, राहुल, विक्रम, दिनेश वागाराम सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे । 
 

मुकेश बोहरा अमन
संयोजक
एक घर एक पौधा अभियान बाड़मेर 
8104123345
04 Jun 2022

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top