एक घर एक पौधा अभियान में सांसियों का तला में पौधारोपण कर बांटे 250 पौधे
बाड़मेर । 13.06.2022 । aso news Barmer
थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाने को लेकर सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला के प्रांगण में एक घर एक पौधा अभियान के तहत् बीएसएफ कमाण्डेंट राजपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य, भामाशाह पवन भंसाली चेलक एवं अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पौधारोपण कर आमजन को 250 से अधिक पौधे वितरित किए ।
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् टीम द्वारा पिछले 4 वर्षां से लगातार डोर टू डोर व अन्य स्थानों पर सुरक्षित पौधारोपण किया जा रहा है । इस कड़ी में बीएसएफ के कमाण्डेंट राजपालसिंह के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बीएसएफ के कमाण्डेंट राजपालसिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निभाने की बात कही । कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर आम ग्रामीणों को 250 से अधिक पौधे वितरित किए गए ।
पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ के कमाण्डेंट राजपालसिंह ने कहा कि हमें समय को देखते हुए थार को रेगिस्तान को हरा-भरा बनाने को लेकर बड़े स्तर पर पौधारोपण करने की जरूरत है । उन्होंनें कहा कि हमें अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी सचेत करने की महती आवश्यकता है । बच्चों को परिवेश के बारे में बताने की जरूरत है । स्कूली शिक्षा में पर्यावरण के प्रति चेतना को भी समावेश किया जाना चाहिए ।
कार्यक्रम में गुलाब भाई ने सभी मेहमानों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया और जीवन में अच्छे कार्यां को करने की बात कही । कार्यक्रम में बीएसएफ के कमाण्डेंट राजपालसिंह, भामाशाह पवन भंसाली चेलक, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, पत्रकार देवराज, आसुराम मेघवाल, मदन, प्रेम, सुनिल रामधारी, संदीप कुमार, चिराग, संजय, चम्पा सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।
मुकेश बोहरा अमन
संयोजक
एक घर एक पौधा अभियान, बाड़मेर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.