एक घर एक पौधा अभियान के तहत् लगाएं 15 पौधे


राशिप्रा विद्यालय राणुओं की ढ़ाणी मरटाला गाला में हुआ पौधारोपण



बाड़मेर । 16.06.2022 । ASO NEWS BARMER

सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् गुरूवार को राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय राणुओं की ढ़ाणी मरटाला गाला, बाड़मेर में संस्था प्रधान बाबुलाल चौधरी, एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में नीम सहित विभिन्न किस्म के 15 पौधे लगाएं गए । 


एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधे बाल-गोपाल के स्वरूप की भांति होते है, जिनकी अच्छी परवरिश व देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । अमन ने कहा कि एक पौधे को पेड़ बनाने के लिए कठिन संघर्ष व मेहनत करनी पड़ती है । डेढ़ से दो वर्ष तक हर प्रकार से सुरक्षा व देखभाल करनी होती है । तब कहीं जाकर एक पौधा, पेड़ बनाकर तैयार होता है तथा सैंकड़ों जीवों को लाभ देने लगता है । 

पौधारोपण कार्यक्रम में 15 पौधे लगाएं गए । इस दौरान अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, संस्था प्रधान बाबुलाल चौधरी, टीम सदस्य हरीश बोथरा, संजय संखलेचा सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे । 


धन-धन सतगुरू आश्रम में पौधारोपण शुक्रवार को 
टीम से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् सांसियों का तला स्थित धन-धन सतगुरू आश्रम में शुक्रवार को 51 पौधे लगाएं जायेंगें । उल्लेखनीय है कि गत सीजन में लगाएं गए पौधे बहुत ही अच्छी स्थिति में है । जो आने वाले समय में सुन्दर पेड़ का रूप ग्रहण कर लेंगें । 

मुकेश बोहरा अमन
संयोजक 
एक घर एक पौधा अभियान, बाड़मेर 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top