एक_घर_एक_पौधा_अभियान के तहत् मारूड़ी में लगाएं 21 पौधे

#विश्व_वायु_दिवस पर हुआ पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


बाड़मेर । 15.06.2022 । थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् बुधवार को विश्व वायु दिवस के अवसर पर #मारूड़ी स्थित व्यावसायिक परिसर में सोहनलाल वरड़िया एवं अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अलग-अलग किस्म के 21 पौधे लगाएं गए । पौधारोपण कार्यक्रम में परिसर में #पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।


एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीम द्वारा वृहद् स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है । विश्व वायु दिवस के मौके पर पौधारोपण करते हुए अमन ने कहा कि  शुद्ध व स्वच्छ वायु के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण एवं संरक्षण का कार्य करने की जरूरत है । तभी कहीं जाकर हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित परिवेश व स्वच्छ-शुद्ध वायु का #अनमोल तोहफा दे पायेंगें । 


पौधारोपण कार्यक्रम में 21 पौधे लगाएं गए । इस दौरान सोहनलाल वरड़िया, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, मूलचन्द वरडिया, टीम सदस्य हरीश बोथरा गौतम जैन, सुरेश छाजेड़ सहित पर्यावरण-प्रेमी उपस्थित रहे । 

#मुकेश_बोहरा_अमन
#संयोजक 
एक घर एक पौधा अभियान

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top